Friday 14 August 2020

Rahat indori (Shayri)

दोस्तों शेरो को शख़्सियत देने वाले राहत साहब खासकर सियासती और रूमानी शेरो के लिए जाने जाते हैं | अपनी आग उगलती शायरी के लिए बेहद लोकप्रिय राहत साहब आम आदमी के मसलों को महफ़िलो, मुशायरों में जिस ज़िंदादिली से गढ़ते थे उसे कोई नहीं भूल सकता | राहत साहब जो आग लेकर पैदा हुए थे वो आग हर किसी शायरों में मिलना मुश्किल हैं | अभी हाल ही में राहत साहब ने ख़ामोशी से इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन वो अब भी अपने कलम के ज़रिये हमारे बीच हमेशा ज़िंदा रहेंगे |  आपने उनके बहोत से शेरो को उनके मुशायरो में सुना होंगा लेकिन आज मैं इस पोस्ट के जरिए आपको उनकी असली शायरी,  उनके कीमती शेर आपके सामने पेश कर रहा हूँ तो मुलाहिज़ा फरमाएं -



         

Thursday 13 August 2020

Rahat Indori (Ghazal)

राहत इंदौरी का नाम आज के दौर के सबसे कामयाब और शूमार शायरों में  हैं बल्कि इन्हें लोग मुशायरों का बेताज बादशाह भी कहते हैं | उनके क़ीमती कलाम और उनको पढ़ने का अंदाज़ लोगों को उनके ओर खींचता हुआ लाता हैं | | आज के माहौल की दिक़्क़तों को लेकर भी उन्होंने बहुत से शेर कहे हैं | राहत साहब को हिंदुस्तान के अलावा दूसरे मुल्कों में भी कई हिंदी और उर्दू के मंचो में उन्हें बेशुमार शोहरत हासिल है | अभी हाल ही में 11 अगस्त  2020  को  अपने सीने की आग को इस दुनियां के हवाले कर उन्होंने इस दुनियाँ को अलविदा कह दिया |  राहत साहब ने बहुत सी गज़ले लिखी हैं लेकिन उनकी कुछ ग़ज़लें आप तक नहीं पहुंची होगी इसीलिए आज मैं इस पोस्ट से आपको उनकी कुछ अनसुनी ग़ज़लों से तार्रुफ़ कराने जा रहा हूँ, तो मुलाहिज़ा फरमाएं -