Bashir Badr -
बशीर बद्र
बशीर
बद्र उर्दू के महान शायरी में से एक हैं | इनका पूरा नाम सैय्यद मोहम्मद
बशीर है | इनका जन्म फैज़ाबाद (उत्तरप्रदेश) में हुआ था और ये भोपाल से भी
ताल्लुक रखते हैं | बशीर बद्र दुनिया के दर्जनों मुशायरों में शिरकत कर
चुके हैं | साहित्य और नाटक अकादमी में अपने अहम योगदान के लिए 1999 में
इन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया गया | बशीर बद्र की ग़ज़लों में वो खासियत
है जो आमो खास को अपने और खींच लेती है| आस, फुलो की छतरियां, उजाले अपनी
यादों के, सात जमीने एक सितारा इनकी प्रमुख रचना है |
No comments:
Post a Comment