Friday 22 May 2020

Jaun Elia -

   जॉन एलिया



दुबले पतले शरीर, लम्बे काले बाल , काला चश्मा और अपने ही धुन में रहने वाले ऐसे ही एक शख्सियत का नाम था ' जॉन एलिया '| जॉन एलिया साहब उर्दू के एक महान शायर, दार्शनिक और कवि थे | इनका जन्म उत्तरप्रदेश के अमरोहा में 18  दिसंबर 1931 को हुआ था | उन्हें आज के युवा शायरी का रॉकस्टार भी कहते हैं | जॉन पाकिस्तानी थे, मगर अदब से पुरे हिंदुस्तान में पड़े और सुने जाते थे | जॉन अभी के वक्त सबसे ज्यादा पड़े जाने वाले शायरों में से एक है, आज भी इनके शेर सोशल प्लेटफार्म में ट्रेंड पर रहते है | यानि, गुमान, लेकिन, गोया, इनकी किताबें है | जॉन का मुशायरा में शेर कहने का अंदाज़ बेहद अलग था जो आप यूट्यूब पर उनका मुशायरा वाला वीडियो में देख सकते हैं |  ज़िंदगी में खुद को नाकामयाब समझते वाले जॉन 8 नवम्बर 2002 को चल बसे | 









No comments:

Post a Comment