Friday 22 May 2020

Rajesh Reddy -

राजेश रेड्डी  

राजेश रेड्डी एक हिंदी व उर्दू के सुप्रशिद्ध शायर है | शायर राजेश रेड्डी का जन्म 22 जुलाई 1952 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था | राजेश रेड्डी ज्यादातर समाज की सच्चाइयों पर शायरी कहते हैं | राजेश रेड्डी की बहुत सारे शेरो में एक अलग तरह का समाज के लिए सन्देश झलकता हैं | राजेश रेड्डी की प्रमुख रचनाएँ जाने कितनी उड़ान बाकी है, आसमां से आग,  उड़ान आदि हैं |

No comments:

Post a Comment