Sunday, 24 May 2020

Gulzar-


गुलज़ार 

इनका पूरा नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा  हैं | ये प्रसिद्ध कवी, लेखक, शायर, गीतकार और निर्देशक हैं | आज के समय में बहुत कम की लोग है जो इन्हें न जानते हो | इनका जन्म 18 अगस्त 1936 को दीना,झेलम,जिला पंजाब, ब्रिटिश भारत में हुआ था | इन्हे 2004 में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था और इन्हें 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में इनके द्वरा लिखे गीत जय हो को ऑस्कर से सम्मानित किया गया था | इनकी प्रमुख रचनाएँ चौरस रात, एक बून्द चाँद, जानम, रवि पार, खराशें आदि हैं |

No comments:

Post a Comment