Friday 22 May 2020

Parveen Shakir -

 परवीन शाकिर

 

परवीन शाकिर उर्दू की शायरा, शिक्षक, और पाकिस्तान की सिविल सेवा में एक अधिकारी थी | परवीन शाकिर का जन्म 24  नवम्बर 1952 को कराची, सिंध, (पाकिस्तान) में हुआ था | इनके बारे में एक किस्सा बहुत मशहूर है की जब एक बार ये 1982 में सेंट्रल सुपेरिअर सर्विस की लिखित परीक्षा में बैठी थी तो उस परीक्षा में उन्ही पर एक सवाल पूछा गया था | आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की वो पाकिस्तान में कितनी मकबूल थी | शायरी की दुनिया में हमेशा मर्द शायरों की ही हुकूमत रही है औरतों की बात भी यही करते रहे लेकिन परवीन शाकिर नें औरतों की बेवफाई, वियोग और तलाक जैसे विषयों पर शायरी कही जोकि एक औरत है समझ सकती है | 26 दिसम्बर 1994 को इस्लामाबाद में एक रोड एक्सीडेंट में इनकी मौत हो गयी | जिस रोड पर उनकी मौत हुई उस रोड का नाम इन्ही के नाम पर दिया गया जिसका नाम है "परवीन शाकिर रोड " | परवीन शाकिर की प्रमुख रचनाएँ खुली आँखों में सपना, ख़ुशबू, सदबर्ग, इन्कार, रहमतों की बारिश, ख़ुद-कलामी, इंकार, माह-ए-तमाम  हैं |

No comments:

Post a Comment